सूखते पेड़ों को सींचने में लगी एक्टिव सिटिज़न टीम
ग्रेटर नोएडा : बीते 21 सितम्बर को मेरठ मंडल के आयुक्त डॉक्टर.प्रभात कुमार और डीएम गौतमबुध नगर बी.एन. सिंह ने हिण्डन नदी के किनारे कुलेशरा गाँव के निकट वृक्षारोपण कर हिंडन नदी को बचाने की शपथ दिलाई थी।
आज एक्टिव सिटिज़न की टीम कीमौके पर पहुंची और नदी के समीप पौधे लगाए गये पौधों का जायजा लिया। एक्टिव सिटिज़न टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बतया —
१. पौधों को पानी नहीं दिया गया।
२. जानवरों से रक्षा के लिए तार फ़ेन्सिंग टूटी हुई हैं।
३. Hand-पम्प लगाया हुआ है जिसमें पानी नहीं आता।
४. Tree-गार्ड अभी भी अलग रखें हुए हैं। उन्हें लगाया नहीं गया है।
इस मौक़े पर हरेन्द्र भाटी,जतन सिह भाटी, संदीप अमृतपुरम , रहुल नम्बरदार आशीष शर्मा शर्मा, विनोद सोलंकी आदि लोग पौधों को पानी से सींचा और उचित रखरखाव की मांग की।