जनसुनवाई , आरडब्लूए पदाधिकारियों ने उठाई सेक्टर की समस्या
ग्रेटर नोएडा : आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित जनसुनवाई के दौरान विभिन्न सेक्टरों के आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने सीईओ को सेक्टर की समस्या केसंबंध में ज्ञापन सौंपा।
आरडब्लूए बीटा -1 के महासचिव अलोक नगर ने बताया कि बीटा – 1 सेक्टर के बिस्मिल पार्क की हालत रखरखाव न होने के कारण खस्ता है। सेक्टर के अंदर 40 प्रतिशत स्ट्रीट लाईट ख़राब है। रात में सड़कों पर अँधेरे का साम्राज्य रहता है। सेक्टर में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक है। जिस कारण रोज किसी न किसी को वो काट डालते हैं।
स्वर्ण नगरी सेक्टर के आरडब्लूए के अध्यक्ष राजेश भाटी ने बताया सेक्टर के अंदर पेड़ों की कटाई छंटाई नहीं हो रही है। सेक्टर के अंदर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। इधर सीईओ ने इन समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया है।