पीएम मोदी के जन्मदिन पर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री गरीब बस्तियों में मजदूरों को राशन बैग खाद्यान्न किट वितरित किया
नोएडा : आज 17 सितंबर है यानी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन है। सेवा और समर्पण (17 सितम्बर से 07 अक्टूबर 2021) तक चलने वाले अभियान के तहत संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में क्षेत्र के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत गरीब बस्तियों में मजदूरों को राशन बैग एवं चावल, दाल, आटा, नमक एवं मसाले सहित एक खाद्न्न किट वितरित किए तथा जिला अस्पताल, सेक्टर-30 में इलाज के लिए भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किए। माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस पर स्वस्थय जीवन एवं दिघार्यु के लिए मंगल कामना की। आज केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं देष के हर नागरिकों तक प्रभावी रूप से पहुचानें में सफल हो रही है। देष में 2 करोड़ नागरिकों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित है जो सेवा और समर्पण अभियान से षुरू होगी और 7 अक्टूबर तक चलेगा इस मेगा अभियान के तहत काफी संख्या में लोगों लाभान्वित होगें।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी, महामंत्री उमेश त्यागी, गिरिजा सिंह, संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि, चन्दगीराम यादव, गणेश जाटव, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रामनिवास यादव, शिवानी शरद, उमेश पहलवान, अल्पेश गर्ग एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।