एनटीपीसी दादरी में श्री विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया
एनटीपीसी दादरी में श्री विश्वकर्मा पूजा का आयोजन 17 सितंबर,2021 को किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) बी एस राव ने गैस स्टेशन में आयोजित श्री विश्वकर्मा पूजा में श्री विश्वकर्मा जी के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना की और पावर स्टेशन के सुचारू एवं सुरक्षित रूप से प्रचालन, संयंत्रों के उचित रखरखाव तथा समस्त कर्मचारियों और उनके परिजनों और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की सुरक्षा एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (ओएंडएम) सुरेश वेंकटेश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजा में हिस्सा लिया।
एनटीपीसी दादरी परिसर में विभिन्न कार्यालयों/ साइट कार्यालयों एवं अन्य एजेंसियों द्वारा भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादगीपूर्ण तरीके से श्री विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।