कंपनी के गेट पर बैठने से मना करने पर भड़के मजदूर और …
नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-4 में स्थित एक कंपनी के ऊपर आज सुबह को लेबर चैक पर बैठने वाले मजदूरों ने जमकर पथराव किया। इस पथराव में कंपनी व गाड़ी के शीशे टूट गये।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि ए-101 सेक्टर-4 में हरजीत सिंह की फैक्ट्री है। हरजीत का आरोप है कि उनके कंपनी के गेट पर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लेबर व मिस्त्री आये दिन बैठ जाते हैं, जिसकी वजह से वे लोग अपनी कंपनी में नहीं जा पाते। उनका यह भी आरोप है कि मजदूर उनकी कंपनी में काम करने वाली महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हैं। आज सुबह को जब हरजीत अपनी कंपनी आये तो उनकी कंपनी के गेट पर भारी संख्या में मजदूर बैठे हुए थे।
उन्होंने मजदूरों से कहा कि गेट छोड़ दो ताकि अपनी कार अंदर ले जायें। लेकिन मजदूरों ने उनकी बात नहीं सुनी। इस बात को लेकर हरजीत व मजदूरों में विवाद हो गया। उग्र मजदूरों ने कंपनी पर जमकर पथराव कर दिया। जिसकी वजह से कार के शीशे टूट गये तथा कंपनी की खिड़कियों के शीशे भी टूट गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।