यूपी में किस तरह दहशत फैलाने का था प्लान : संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के लिए दिल्ली गई एटीएस
आईएसआई मॉड्यूल के संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के लिए यूपी एटीएस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई। दो दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एटीएस ने अलग-अलग राज्यों से कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से तीन को यूपी से और दो को दिल्ली से दबोचा गया था। जबकि एक व्यक्ति को राजस्थान से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा था।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस को सभी संदिग्ध आतंकियों की रिमांड मिली है। यूपी में यह किस तरह से आतंक फैलाना चाह रहे थे, प्रयागराज में पकड़ा गया विस्फोटक कैसे प्रयागराज पहुंचा, इसमें और कौन-कौन लोग शामिल थे यह सब पता लगाने के लिए एटीएस की टीम दिल्ली पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूछताछ के बाद जो भी इनपुट मिलेंगे उसकेआधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिरासत में लिए गए युवकों को आतंकी बताना ‘प्रिंटिंग मिस्टेक’
एडीजी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के इनपुट पर यूपी एटीएस ने इस मामले में अब तक छह लोगों को पकड़ कर दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया था। इसमें से तीन को दिल्ली पुलिस ने छोड़ दिया। प्रशांत कुमार ने बताया कि जिन लोगों को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा है उन्हें अभी क्लीन चिट नहीं दी गई है। डीजीपी मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में छोड़े गए व्यक्तियों को आतंकी लिखे जाने पर उठ रहे सवाल पर प्रशांत कुमार ने कहा कि यह एक मानवीय भूल थी।
आतंकी गलती से प्रिंट हो गया था। बता दें कि बुधवार को एटीएस ने प्रेस नोट जारी कर बताया था कि उसने 6 लोगों को पकड़ कर दिल्ली स्पेशल सेल के हवाले किया है। यह सभी आतंकी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुकदमे में वांछित थे। दिल्ली पुलिस ने दो के खिलाफ कोई सुबूत न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया था और तीसरे व्यक्ति के बारे में जानकारी न होने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि तीसरे व्यक्ति को लखनऊ में ही प्रारंभिक पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था।