यूपी : एटीएस ने यूपी से तीन और को दबोचा, दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ा
आईएसआई मॉड्यूल के तीन और संदिग्धों को यूपी एटीएस ने प्रयागराज, रायबरेली और प्रतापगढ़ से हिरासत में लिया जिसे दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि दिल्ली स्पेशल सेल के इनपुट पर यूपी से कुल छह लोगों को हिरासत में लेकर दिल्ली स्पेशल सेल के हवाले किया गया था। इनमें से तीन को दिल्ली स्पेशल सेल ने शुरुआती पूछताछ के बाद प्रयागराज के जीशान कमर, रायबरेली के मूल चंद्र और लखनऊ के आमिर जावेद को गिरफ्तार कर लिया था। बाकी तीनों संदिग्धों को दिल्ली स्पेशल सेल ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए ऊंचाहार, रायबरेली के जमील उर्फ जमील खत्री, महेशगंज प्रतापगढ़ के मोहम्मद इम्तियाज और करेली प्रयागराज के ताहिर मदनी का कोई लिंक सामने नहीं आया। जिसके बाद तीनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। ताहिर को दिल्ली नहीं ले जाया गया और लखनऊ में ही पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली स्पेशल सेल के इनपुट पर यूपी, राजस्थान और दिल्ली से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें यूपी के अलावा राजस्थान से मुम्बई महाराष्ट्र निवासी जान मोहम्मद उर्फ समीर, दिल्ली से ओसामा और अबुबकर को गिरफ्तार किया गया था। इनका मंसूबा यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र के साथ देश के अन्य हिस्सों में सीरियल ब्लास्ट करने का था।