नाबालिग को छेड़ने के आरोप में इलेक्ट्रिशियन गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के सूरजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने दो इलेक्ट्रिशियन के खिलाफ छेड़-छाड़ का आरोप लगाते हुऐ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला के घर बिजली की समस्या होने पर उसको ठीक करने के लिये गये थे।
सूरजपुर की रहने वाली एक महिला के घर में बिजली की लाइन में कोई दिक्कत आ गई थी, उसी को सही कराने के लिये इलेक्ट्रिशियन को कॉल किया था । सोमवार को दो इलेक्ट्रिशियन उनके घर पहुंचे और बेसमेंट में पहुंच लाइन सही करने लगे। आरोप है कि एक इलेक्ट्रिशियन अपना सामान लेने के बहाने ऊपर पर पहुंचा। वहां उनकी नाबालिग बेटी को अकेला देख बहाने से पहले पानी मांगा और फिर छेड़-छाड़ शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से बेसमेंट में फिर से चला गया। इसी बीच उनकी बेटी ने उनको फोन पर इलेक्ट्रिशन की सारी हरकत के बारे में बताया। मां बेटी की सारी बात सुन फौरन ही घर पहुँच गई। । तभी आरोपी के दूसरा साथी ने दरवाजा खटखटाया और अंदर घुसने का प्रयास किया। तभी महिला ने पुलिस को फोन कर सारी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।