यूपी: भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री योगी ने बाराबंकी दौरा रद्द किया, अब तक कई मौतें

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार देर रात से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपना बाराबंकी दौरा रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के हरख व सदर विधानसभा क्षेत्र के जीआईसी के ऑडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में आने वाले थे। जहां पर उन्हें करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान भी करना था लेकिन भारी बारिश के कारण दौरा रद्द कर दिया गया।

 

वहीं, भारी बारिश से प्रदेश में करीब पांच लोगों की मौत हो गई। सीतापुर जिले में पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के बीच चल रही तेज हवाओं से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पूरे जिले में जगह-जगह जलभराव की वजह से लोगों का आवागमन ठप हो गया है। आने जाने में परेशानी हो रही है। कई इलाकों में सुबह से ही बिजली गुल है। ऐसे में हजारों की आबादी के समय पानी का संकट खड़ा हो गया है। वहीं महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नबाबपुर मजरा भितकुरा में तेज आंधी से नीम का पेड़ गिरने से कच्ची दीवार ढह गई।

 

दीवार के मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से नीचे दबकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। अन्य दो घायल हो गए। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
कच्ची दीवार ढहने से हुई मौतें
जानकारी के अनुसार, थाना पुरा कलंदर के गौसपुर गांव के रहने वाले बुधराम कोरी जो मजदूरी का काम करते हैं उनके परिवार में 5 सदस्य जिसमें मां, पत्नी, बेटा व सास शामिल है। बीती रात सभी छप्पर के मकान में सो रहे थे और तेज बारिश की वजह से भोर में 4:30 बजे मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने की वजह से दबकर मां निर्मला देवी (70) की मौके पर मौत हो गई।

जबकि बेटा देव ऋषि (14) व सास राजदेई गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि घायलों को गंभीर चोटें आई हैं। उनका इलाज जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

 

यह भी देखे:-

ब्रेकिंग: ग्रेटर नोएडा बीटा 2 पुलिस ने किए अंतरराज्यीय लक्ज़री वाहन चोर गिरफ्तार
आकर्षण का केंद्र रही कृष्ण और गोविंदा की कुश्ती
शांति और प्रेम के साथ ऐस सिटी का चुनाव कराके निवासियों ने दिया एकता का संदेश
इस साल पूरे देश में सामान्य रहेगा मानसून, मौसम विभाग ने दी जानकारी
ग्रेटर नोएडा के एडब्लूएचओ सोसाइटी में धूम-धाम से मनाया जाएगा नवरात्री डांडिया उत्सव
रोटरी क्लब व गलगोटिया के फार्मेसी के छात्रों ने मधुमेह के प्रति लोगों को किया जागरूक
कूड़े का निस्तारण न करने पर चार सोसाइटियों पर 1.98 लाख का जुर्माना
पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
ग्रेनो प्राधिकरण पर किसानों का गुस्सा फूटा, स्थायी पड़ाव धरना शुरू
गौरक्षा दल के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर भेजा जेल
दुष्कर्म के दोषी को कठोर कारावास
ग्रेनो के 14 गांव बनेंगे स्मार्ट, मायचा से हुई शुरुआत
नोएडा पुलिस ने दी जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकामना
न्यायिक अधिकारियों ने किया बाल संप्रेक्षण गृह ,बाल कल्याण समिति व जिला प्रोबेशन कार्यालय का निरीक्षण
दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत , दो घायल 
आज की रिपोर्ट में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं : सुहास एल वाई डीएम गौतमबुद्ध नगर