अखिल भारतीय किसान सभा ने दी आंदोलन की चेतावनी
आज अखिल भारतीय किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल बालक इंटर कॉलेज में स्थित एसीईओ अमनदीप दूली से मिला। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से आबादियों की लीज बैक, लीज बैक के शेष प्रकरणों को सुनकर उनका निस्तारण, 10% आबादी प्लाट, स्थानीय युवकों को रोजगार विषय पर बातचीत की। एसीईओ ने प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया कि प्राधिकरण आबादियों की लीजबैक के लंबित प्रकरणों में 6% एवं 10% के प्लाट नियोजित नहीं करेगा जब तक कि उनका निस्तारण नहीं हो जाता साथ ही उन्होंने कहा कि शासन से एसआईटी जांच की मंजूरी होते ही तेजी के साथ आबादी की लीज बैक कर दी जाएगी, जल्द ही एसआईटी जांच शासन से मंजूर होकर आ जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाटी उपाध्यक्ष वीरसेन नागर उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार महासचिव हरेंद्र खारी सचिव बिजेंद्र नागर उपाध्यक्ष महेंद्र सैनी, जगदीश खारी, ज्ञानेंद्र शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, राज सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।