जहांगीरपुर कस्बे में गणेश पूजन के साथ रामलीला का मंचन शुरू
जहांगीरपुर: कस्बा स्थित रामलीला की शुरुआत जुगेन्द्र सिंह जिला पंचायत सदस्य व ठा0 संजीव सिंह अध्यक्ष साधन सहकारी समिति ने विधिवत रूप से फीता काटकर भगवान श्रीगणेश के पूजन के साथ किया गया।
कमेटी के पदाधिकारियों ने भगवान गणेश की आरती उतार कर सभी लोगो ने पूजा-अर्चना बुधवार की देर रात्रि श्री रामायण मेला समिति के तत्वावधान में रामलीला शुरू की गयी। व्यास राहुल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। इसके बाद कलाकारों ने नारद मोह की लीला का मंचन किया कलाकारों ने मौजूद लोगों को व्यक्ति के जीवन में रामलीला के महत्व को भी बताया।
कोषाध्यक्ष मूलचन्द शर्मा ने कहा कि भगवान राम के आदर्शो पर चलकर प्रत्येक व्यक्ति मर्यादा का पालन करना सीख सकता है। इसके लिये रामलीला का मंचन किया जाना आवश्यक है।
इस दौरान जुगेन्द्र सिंह जिला पंचायत सदस्य,ठा0 संजीव सिंह अध्यक्ष साधन सहकारी जहांगीरपुर,देवेन्द्र सिंह चौकी इंचार्ज,कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा सरल,कोषाध्यक्ष मूलचन्द शर्मा,उप मैनेजर डा0 केशव मैथिल,रोहित,अग्रवाल,उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,उद्घोषक योगेश शर्मा सरल,निरक्षक मोनू शर्मा,सचिव विजय गौड़ व् अनुज शर्मा,टेकचन्द शर्मा,अबधेश छौंकर,संदीप भारद्वाज, जीतू चौधरी,डिग्गु शर्मा,हिरदेश शर्मा रितिक शर्मा,मेघराज सिंह मनोज कुमार दीपक चौधरी,मोहन चौधरी,हरिओम,आकाश शर्मा,हर्ष शर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे. — रिपोर्ट: विनय शर्मा