लखनऊ : विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर, सपा ने कसी कमर
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश की लगाम अबकी बार किसके हाथ मे होगी ये तो जनता तय करेगी, लेकिन सभी पार्टी अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है। इस बार के चुनाव मे जिन दो दलों का पलड़ा भारी माना जा रहा है उनमें सीधी सीधी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच देखने को मिल रही है। समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ० फहाद का कहना है कि इस बार उत्तर प्रदेश मे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व मे पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता मंहगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार से तंग आ चूँकि है।
मौ० फहाद ने ये भी कहा कि जनता अपना पूरा मन बना चूँकि है कि इस बार अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। युवाओं को रोज़गार के नाम पर सिर्फ़ झूठा आश्वाशन मिला है, महँगाई कम हुई नही, महिलाएं असुरक्षित है। मौ० फहाद
के साथ समाजवादी पार्टी के नेता प० सागर शर्मा (जेवर),पं० अमित शर्मा (समाजसेवी),माधव सिंह सहित समस्त नेतागण मौजूद रहे। 2022 विधानसभा में चुनाव पर गहन चर्चा हुई कि विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकताओं को मजबूती देने की बात हुई