भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नागर का हालचाल जानने पहुँचे दादरी विधायक तेजपाल नागर
भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नागर का हालचाल जानने पहुँचे दादरी विधायक तेजपाल नागर
ग्रेटर नोएडा(खालिद सैफी):मंगलवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर गौतमबुद्ध नगर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर को देखने उनके नोएडा आवास पहुँचे। ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों सतेंद्र नागर का ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में हुआ था और अब उनके स्वास्थ्य में दिन प्रतिदिन अच्छा सुधार हो रहा है।सतेन्द्र नागर पूर्व में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री रहे हैं गौतमबुद्ध नगर के जुनेदपुर गाँव के निवासी है मात्र 39 वर्ष की उम्र में ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी होने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में न्यूरोसर्जरी विभाग के चेयरमैन डॉक्टर वी पी सिंह व उनकी टीम ने आधुनिक रोबोटिक तकनीकी से उनके की ब्रेन की सर्जरी की ।सतेंद्र नागर ने भगवान व डॉक्टरो एवं पार्टी नेतृत्व अपने परिजनों शुभचिंतकों व समर्थकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जीवन के संकटकालीन समय में आप सबने जो मेरा साथ दिया है उस कारण से मेरा जीवन बच पाया है ।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुभास भाटी , जितेंद्र नागर भाजयुमो प्रदेश मंत्री अरुण यादव जिला महामंत्री योगेश चौधरी , महेंद्र प्रधान विचित्र तोमर ज्ञानेंद्र खारी सुमित राना ,बबल तेवतिया,वे नितिन भी मौजूद रहे।