ग्रामीणों ने सुनाई समस्या, विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा जल्द होगा निदान
ग्रामीणों ने सुनाई समस्या, विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा जल्द होगा निदान
बिलासपुर(खालिद सैफी):मंगलवार को जेवर विधानसभा के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह हतेवा गांव में पंडित रामफल शर्मा के आवास निवास पर पहुंचे ।जहां सर्व समाज के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।स्वागत समारोह के बाद विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने मुख्य समस्या बिजली, पानी, सड़क, नालियां आदि बताई। इस दौरान ग्रामीण पंकज शर्मा ने गाँव मे एक लाइब्रेरी बनवाने की मांग की।विधायक ने कहा कि सभी समस्याओं को जल्द दूर कर दिया जाएगा।इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने सरकार के 4 वर्ष की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया और सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।इस मौके पर भाजपा दनकौर मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ,जितेंद्र शर्मा ,विशाल शर्मा ,वेदपाल कौशिक, आदेश शर्मा ,नरेंद्र राघव, कुलदीप शर्मा, अरुण नागर, देवेंद्र शर्मा ,अमित कौशिक, विशाल शर्मा ,नरेंद्र शर्मा ,देवेश शर्मा ,बुंदू खान ,सुखाराम ,सुंदर सिंह ,बिजेंदर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।