जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने हतेवा गाँव मे सुनी ग्रामीणों की जन समस्या
जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने हतेवा गाँव मे सुनी ग्रामीणों की जन समस्या
दनकौर(खालिद सैफी):मंगलवार को जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह हतेवा गांव में पंकज शर्मा के निवास पर पहुंचे जहां सर्व समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्राम वासियों ने विधायक धीरेंद्र सिंह को गांव की समस्याएं बताई जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही प्राधिकरण के अधिकारियों को साथ लेकर गांव की सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा ।इस इस मौके पर भाजपा दनकौर मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा जितेंद्र शर्मा विशाल शर्मा वेदपाल कौशिक आदेश शर्मा नरेंद्र राघव कुलदीप शर्मा अरुण नागर देवेंद्र शर्मा अमित कौशिक विशाल शर्मा नरेंद्र शर्मा देवेश शर्मा बुंदू खान सुखाराम सुंदर सिंह बिजेंदर समय सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे