नारद मोह प्रसंग के साथ शुरू हुआ आदर्श रामलीला सूरजपुर का मंचन
ग्रेटर नोएडा : मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जी के जीवन चरित्र का चित्रण मंच के माध्यम से दर्शाने के लिए ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कसबे के बाराही मेला मैदान में आदर्श रामलीला मंचन का शुभारम्भ हो गया है । रामलीला का मंचन आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर के द्वारा कराया जा रहा है। पहले दिन स्टेज पर नारद मोह प्रसंग , शिव -पार्वती संवाद का मंचन किया गया।
इससे पहले भव्य आरती के साथ दीप प्रज्वलित कर रामलीला का मंचन शुरू किया गया। वृन्दावन धाम मथुरा से आये कलाकारों ने शिव प्रकाश शर्मा के कुशल निर्देशन में नारद मोह प्रसंग का मंचन किया। जीवंत प्रस्तुति देखकर दर्शक भक्ति भावना से भाव विभोर हो गये। सुन्दर मोहिनी के जाल में फंसकर उससे शादी करने के लिए नारद मुनि भगवन विष्णु से उनका हरी रूप मांगते हैं। जिस पर भगवान विष्णु नारद मुनि को वानर रूप दे देते हैं। इसके बाद शिव पार्वती के संवाद का मंचन हुआ।
इस अवसर पर आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्रीचंद भाटी, महासचिव सत्यपाल शर्मा ने बताया कि बाराही मेला मैदान में रामलीला मंचन के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले खेल खिलौने की स्टाल्स लगाए गए हैं । दर्शकों के लिए खाने -पीने के व्यंजन और घरेलू सामान की दुकाने लगी हुई है। इस अवसर पर मुख्य रुप से मूलचंद शर्मा, जयदेव शर्मा।, ईश्वर देवधर, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य , सुनील सोनक, भोपाल ठेकेदार, योगेश अग्रवाल, विजेंदर ठेकेदार, रवि भाटी, जगबीर JCB वाले , विनोद शर्मा तेल वाले , वीरपाल भगत जी , बीरबल शर्मा, भगत सिंह आर्य , किट्टी शर्मा आदि आदर्श रामलीला कमेटी के कार्यकर्ता व हजारों दर्शक रामलीला देखने पहुंचे। मेले का बच्चों के साथ खूब आनंद उठाया।