किसान एकता संघ संगठन की यमुना प्राधिकरण के खिलाफ आन्दोलन को लेकर हुई पंचायत
किसान एकता संघ संगठन की यमुना प्राधिकरण के खिलाफ आन्दोलन को लेकर हुई पंचायत
दनकौर(खालिद सैफी): मंगलवार को किसान एकता संघ संगठन की पंचायत दनकौर थाना क्षेत्र के डेरिन खूबन गाँव मे एडवोकेट उम्मेद त्यागी के आवास पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र नागर की अध्यक्षता में व संचालन प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने किया ।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों को 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर, आबादी निस्तारण, विकसित भूखण्ड, बैक लीज , क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार आदि समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के प्रभावित किसानों को जागरूक करने के लिए कार्यकर्ता निरन्तर गाँव गाँव जा रहे है। और सभी किसानों को एकत्रित करके जल्द ही संगठन द्वारा यमुना प्राधिकरण द्वारा चल रहे विकास कार्यों को संगठन रोकने का काम करेगा। जब तक किसानों की समस्याओं का निराकरण नही हो जाता तब तक यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में किसी भी प्रकार से विकास कार्य नही करने दिया जाएगा । इस मौके पर मनीष नागर, अरविन्द सेक्रेटरी, उम्मेद एडवोकेट, आशु अट्टा,सागर पहलवान, बाबू खान,परवेज खान, सूबेदार,आजाद मास्टर, हाजी शौकीन,तरीखत, फ्राइन, अब्बास,अख्तर मुखिया, बाबा पाली, करमु ठेकेदार , सद्दाम खान,सलमान खान,रुस्तम पहलवान,शाहिद, वीएस खान आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।