आई आई एल एम, ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा में 5 दिवसीय एफडीपी का आयोजन
आई आई एल एम, ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा ने 6 से 10 सितंबर, 2021 तक AICTE ट्रेनिंग एंड लर्निंग एकेडमी (ATAL) के तहत “इमर्जिंग ट्रेंड्स, पेडागॉजी एंड टीचिंग स्किल्स इन मैनेजमेंट एजुकेशन पोस्ट COVID- 19” पर 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया।
मुख्य अतिथि प्रो. निहारिका वोरा, कुलपति, दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी और एआईसीटीई के निदेशक कर्नल बी वेंकट ने अपनी उपस्थिति के साथ उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई। एफडीपी मे प्रबंधन डोमेन के कोरोना के बाद से पाठ्यक्रम, शिक्षाशास्त्र और आकलन के लिए उपयुक्त दृष्टिकोण में प्रतिभागियों के ज्ञान को बढ़ाया है। इस कार्यक्रम में देश भर से 150 से अधिक ने प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रो. सुजाता शाही, कुलपति, आईआईएलएम विश्वविद्यालय, प्रो. तरुना गौतम, निदेशक आईआईएलएम ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और प्रो. आभा सिंह, निदेशक-आईआईएलएम सेंटर फॉर इमोशनल इंटेलिजेंस और एफडीपी के समन्वयक प्रो श्यामली सत्पथी उपस्थित थे।