कलेक्शन वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर लाखों की लूट, गार्ड और चालक की मौत
ग्रेटर नोएडा : लगातार एनकाउंटर के बाद भी बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं बैठ रहा है। दिन ढलते ही आज फिर बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
आज शाम इकोटेक – 3 थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुरके पास ब्रेजा कार सवार बदमाशों ने शराब के ठेके की कलेक्शन वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने लगभग 8 लाख रुपए और दो राइफल लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक वैन में पांच लोग सवार थे। लूट के दौरान बदमाशों ने वैन के ड्राइवर और 2 गार्ड को गोली मारी। एसपी ग्रामीण सुनीति ने बताया बदमाशों के फायरिंग में चालक पदम् सिंह निवासी नेपाल और ओमप्रकाश निवासी शाहजहांपुर की मौत हो गयी है। अम्बुज नाम का गार्ड घायल है जिसका उपचार चल रहा है । पुलिस मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।