पारा ओलिंपिक में सिल्वर जीतने पर महिला शक्ति सामाजिक संस्था ने डीएम सुहास एल वाई को किया सम्मानित
टोक्यो पैरा ओलंपिक मैं हमारे जनपद से सिल्वर मेडल जीतने वाले जिलाधिकारी सुहास एल वाई का महिला शक्ति सामाजिक समिति की टीम ने पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं सम्मान किया. साथ ही उन्हें पूरी महिला शक्ति की तरफ से जनपद का नाम रोशन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया उन्हें सम्मान के रूप में सौल उड़ाया ,गणेश जी की मूर्ति एवं सुंदर पौधे से सुशोभित गमला भेंट किया गया.
इसके अतिरिक्त हमारे जनपद के ही सिल्वर मेडल विजेता श्री प्रवीण कुमार का भी हमारी टीम ने परी चौक पर एक्टिव सिटीजन टीम , व्यापार मंडल एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत एवं सम्मान किया
अध्यक्ष ने कहा कि आप लोगों ने मेडल जीतकर हमारे जनपद का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है इसके लिए हम सब लोग विशेष तौर से माता एवं बहने आपके तहे दिल से शुक्रगुजार हैं हमारी शुभकामना है कि आप खूब फूले फले और इसी तरह अपना एवं देश का नाम रोशन करे एवं आगे की पीढियों को किसी न किसी 1 खेल मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने काम अवश्य करें.
जल्द ही हमारी टीम श्री सुहास एलवाई से मिलेगी और जनपद में खेल को किस तरह प्रोत्साहित किया जाए बच्चों में खेल की आदत पैदा करने के लिए क्या कुछ किया जाए यह जानकारी लेगी और अपने सुझाव देगी
आज हमारी टीम मे साधना सिन्हा,उषा वत्स, शशि कौशिक ,अंजू पुंडीर, गीता पुंडीर, विद्या जी ,उर्मिल शर्मा ,अर्चना निराली, सीमा सिंह, संगीता सक्सेना एवं,रानी पांडे उपस्थित रहीं ,