जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन आयोजित की गयी स्पेशल असेंबली गणेश चतुर्थी
ग्रेटर नोएडा: गणेश चतुर्थी भगवान गणेश ज्ञान के प्रतीक हैं। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। ग्रेटर नॉएडा स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयनका स्कूल में शुक्रवार को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर छात्रों ने इस त्यौहार को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया।अध्यापिकाओं द्वारा छात्रों को गणेश जी की कहानियाँ सुनाई गयीं तथा वीडियो के माध्यम से गणेश चतुर्थी क्यों मानते हैं बताया गया। छात्रों ने भी गणेश जी की वंदना और भजन प्रस्तुत किये। छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय था। हमारे विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल जी ने सभी छात्रों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर हमें उनके गुणों को धारण करना चाहिए – जैसे बल बुद्धि और धैर्य। सभी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम को सराहा तथा निरंतर परिश्रम करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।