पति की प्रताड़ना से पत्नी ने की ख़ुदकुशी, आरोपी पति गिफ्तार
ग्रेटर नोएडा । आज की तारीख में जहाँ बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ का नारा बुलंद किया जा रहा है , वहीँ इस आधुनिक युग में अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो बेटे की चाहत में कुछ भी कर गुजरते हैं। और तो और साइंस से साबित हो चुका है लिंग का निर्धारण आअदमी के क्रोमोजोम से होता है। ऐसे में आज भी बेटा न देने का ताना औरत को सहना पड़ता है।
ऐसा ही कुछ हुआ दनकौर इलाके के ननवा का राजपुर गाँव में, जहाँ बीते 16 सितम्बर को मीना पत्नी कृष्णा ने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
मृतका के पिता वीरेंद्र सिंह ने दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोप लगाया था कि बेटा ना होने के कारण उसकी बेटी को बहुत परेशान किया जा रहा था। इस मामले में मंगलवार को परिजनों ने दनकौर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी। मंगलवार को दनकौर पुलिस ने पति को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के दोषी पति कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया। — रिपोर्ट : शफी मोहम्मद सैफी