एमिटी की एमबीए छात्रा ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी
नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-45 स्थित आम्रपाली सफायर अपार्टमेंट में रहने वाली एमबीए की छात्रा ने आत्महत्या कर लिया। उसने मौके पर सोसाइड नोट छोड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है।
एएसपी अभिनंदन ने बताया कि एमेटी यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रही छात्रा तनु मलिक सेक्टर-45 स्थित आम्रपाली सफायर नामक अपार्टमेंट में 11वीं मंजिल पर अपनी मां के साथ रहती थी। आज सुबह को वह सोकर उठी वह दूसरे कमरे में गयी तथा वहां पर उसने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। एएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मृतका की मां ने पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उसके साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उसने आत्महत्या क्यों किया। उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता एसके मलिक की पहले ही मौत हो चुकी है। वह देहरादून में रहते थे। छात्रा की पढ़ाई की वजह से उसकी मां उसके साथ नोएडा के सेक्टर-45 स्थित आम्रपाली सफायर में रह रही थी। उन्होंने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें छात्रा ने अपने आत्महत्या करने के कारणों का जिक्र किया गया है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।