मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा:बुधवार को थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा बीटा-1 क्षेत्र में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की घटना कारित करने के सम्बन्ध में वादी द्वारा लिखित तहरीर देकर एनसीआर 30/2021 धारा 323 भादवि पंजीकृत करायी गयी थी, जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये गुरुवार को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले अभियुक्तों 1. प्रिंस पुत्र सतेन्द्र वसोया निवासी ए-10 बीटा फर्स्ट थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर 2 शीतल पुत्र सतेन्द्र बैसोया निवासी उपरोक्त 3.राजेश पुत्र बदले राम निवासी गोरई थाना चंडौस अलीगढ़ वर्तमान ए-10 बीटा फर्स्ट 4. राम पुत्र देवेंद्र निवासी भक्तापुर काठमांडू नेपाल वर्तमान ए-10 बीटा प्रथम गौतमबुद्धनगर कोे बीटा प्लाजा थाना बीटा-2 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
एनसीआर 30/2021 धारा 323 भादवि थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1. प्रिंस पुत्र सतेन्द्र वसोया निवासी ए-10 बीटा फर्स्ट थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
2. शीतल पुत्र सतेन्द्र बैसोया निवासी ए-10 बीटा फर्स्ट थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर
3. राजेश पुत्र बदले राम निवासी गोरई थाना चंडौस अलीगढ़ वर्तमान ए-10 बीटा फर्स्ट
4. राम पुत्र देवेंद्र निवासी भक्तापुर काठमांडू नेपाल हाल ए-10 बीटा प्रथम गौतमबुद्धनगर