लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी: यूपी चुनाव की तैयारियों को देंगी अंतिम रूप, प्रत्याशियों के चयन पर भी होगा मंथन
कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लखनऊ पहुंच चुकी हैं। वह गुरुवार और शुक्रवार को लखनऊ में रहकर चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देंगी।
शुक्रवार को वह सलाहकार समिति और चुनाव समिति के साथ बैठक करेंगी और विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पर भी मंथन करेंगी।
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश के हर गांव में संगठन खड़ा करने पर काम कर रही है। जिस पर वह जिलावार समीक्षा करेंगी।
वह नवनियुक्त 8134 न्याय पंचायत अध्यक्षों और उनके 1 लाख 70 हजार पदाधिकारियों की रिपोर्ट भी लेंगी। कांग्रेस प्रदेश में 58 हजार ग्रामसभाओं में ग्रामसभा अध्यक्ष और समितियों के गठन का काम कर रही है।
कांग्रेस के अभियान ‘प्रशिक्षण से पराक्रम’ के तहत पहले चरण में 25 हजार पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ है। अगले कुछ महीनों में दो लाख पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।