30 मिनट नॉन स्टॉप स्केटिंग कर इन बच्चों ने बनाया रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी खबर
20 जून 2021 को ग्रेटर नॉएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में 30 मिनट नॉन स्टॉप स्केटिंग कर ऑनलाइन विडियो द्वारा रिकॉर्ड बनाने का आयोजन हुआ था
ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व स्केटिंग कोच आकाश रावल ने बताया कि इसका अयोजन इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस की तरफ से किया गया था
कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से ऑल ओवर इंडिया में 1895 बच्चों ने इसमें भाग लिया था
विभिन्न जगहों पर इस रिकॉर्ड का ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से 30 मिनट नॉन स्टॉप स्केटिंग कर रिकॉर्ड बनाने का अयोजन किया गया था
इस रिकॉर्ड में जिले की ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के 5 साल से लेकर 17 साल तक के 18 बच्चों ने भाग लिया था
और 30 मिनट नॉन स्टॉप स्केटिंग कर जिले के 18 बच्चें रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे
इन सभी बच्चों के 2 महीने बाद दिल्ली से रविवार को प्रमाण पत्र और मैडल प्राप्त हुए
सोमवार को इन सभी बच्चों को ग्रेटर नॉएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल में ग्रेनो स्केटिंग संघ के माता पिता द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाकर मैडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सभी बच्चों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी बच्चों में भी खुशी की लहर है और बच्चों के माता पिता भी बेहद खुश हैं
बच्चों के साथ साथ अध्यक्ष आकाश रावल ने भी स्केटिंग रिकॉर्ड बनाया
रिकॉर्ड बनाने वाले बच्चें।
01अक्षिता मोहन
02)निशिता डूबे
03)सानवी बेनगी
04)जय अनमोल सिन्हा
05)नलिन शर्मा
06)अविराज प्रताप
07)सक्षम टुटेजा
08)अदम्य सिंह
09)ईशान रावत
10)रेहान टुटेजा
11)अनुषा प्रताप
12)किंशु अचर्जी
13)सौम्या सिंगारे
14)गरिमा शर्मा
15)पुलकित परासर
16)रिशिश सिंह
17)दीपांशु कुमार
18)अनुज रावल