नोएडा प्राधिकरण की दोहरी नीति के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन करेगा जल्द ही हल्ला बोल प्रदर्शन
नोएडा प्राधिकरण की दोहरी नीति के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन करेगा जल्द ही हल्ला बोल प्रदर्शन
नोएडा(खालिद सैफी):नोएडा के सेक्टर 49 के बरौला गांव में न्यू हॉस्पिटल के पास करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर नोएडा प्राधिकरण की दोहरी नीति के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।बैठक का आयोजन नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉली सिंह के नेतृत्व में किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरदार जोगिंदर सिंह ने एवं संचालन जिला अध्यक्ष प्रेम प्रधान ने किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने नोएडा के बरौला गांव में बैठक कर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों के साथ हो रही दोहरी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद कर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में बैठे अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान मिशन को लेकर नोएडा शहर को देश में 25 वें एवं प्रदेश में स्वच्छता के मामले में नोएडा शहर को दूसरे स्थान पर दर्शाया गया है जबकि नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव की स्थिति बद से बदतर है गांव के आसपास जगह-जगह कूड़े के ढेर एवं गंदगी के अंबार लगे हुए हैं वही नोएडा प्राधिकरण के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की अनदेखी हो रही है जिसके खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन जल्द ही रणनीति बनाकर आंदोलन करेगा।
इस दौरान प्रेम प्रधान सरदार जोगिंदर सिंह नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉली सिंह सीमा सिंह राकेश नागर नफीस सैफी आदि मौजूद रहे।