बिहार: क्या साथ आ सकते हैं चिराग? तेजस्वी बोले, लालू जी ने कह दिया अब हम कुछ नहीं कह सकते’
बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान जल्द ही साथ दिख सकते हैं। इसके संकेत आज दोनों की मुलाकात से मिल गए हैं। भले ही यह मुलाकात व्यक्तिगत हो, लेकिन तेजस्वी यादव के बयान ने भविष्य के गर्त में छुपी राजनीतिक दोस्ती की धूल को साफ कर दिया है।
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान बुधवार को अपने पिता दिवंगत नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पहली पुण्यतिथि कार्यक्रम के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को न्योता देने पहुंचे थे।
तेजस्वी ने दिखाई जल्दबाजी, चिराग बोले ठीक समय नहीं
मुलाकात के बाद बाहर निकले दोनों नेताओं ने मीडिया से बात की। इस दौरान तेजस्वी यादव अपनी राजनीतिक दोस्ती को मीडिया के सामने लाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन चिराग यह बोल कर वहां से चले गए कि इस मुलाकात के राजनीतिक मायने न निकाले जाएं, यह व्यक्तिगत मुलाकात है। अभी राजनीतिक बात करने का सही समय नहीं है। इसके बाद तेजस्वी यादव ने बयान दिया कि हम जो कहना चाहते थे हमने कह दिया। लालू जी ने जो कहा है उसके आगे हम कुछ नहीं कह सकते। दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने कुछ दिन पहले ही तेजस्वी व चिराग पासवान के साथ आने पर बयान दिया था।
We said what we wanted to say. We can't say anything after what Lalu ji had said: RJD leader Tejashwi Yadav on Lalu Prasad Yadav's statement of 'seeing Chirag & Tejashwi together' pic.twitter.com/VJ0D38EsHy
— ANI (@ANI) September 8, 2021