टोक्यो में तिरंगा लहराने के बाद दिल्ली पहुंचे पैरा ओलिम्पियन प्रवीण कुमार, जेवर व दिल्ली के लोगों ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर किया भव्य स्वागत, ढोल नगाड़ों से गुंजायमान हुआ इंदिरा गांधी एयरपोर्ट
टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक और यादगार प्रदर्शन करने के बाद आज दिनांक 07 सितंबर 2021 को जेवर निवासी श्री प्रवीण कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी उनका भव्य स्वागत किया। प्रवीण कुमार की फ्लाइट निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व ही लैंड कर गई थी। इस मुकाम तक प्रवीण कुमार को पहुंचाने वाले उनके कोच उनके साथ आज भी साए की तरह मौजूद थे। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर प्रवीण कुमार को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे, क्योंकि लोग टोक्यो पैरा ओलंपिक में रजत पदक विजेता प्रवीण कुमार की झलक देखना चाहते थे, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में देश-प्रदेश के साथ साथ जेवर को भी गौरवान्वित किया था।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “जेवर के लिए यह दिन आज बहुत ही खास है।” जैसे एक कस्टम क्लीयरेंस के बाद प्रवीण एयरपोर्ट से निकले वहां पहले से ही मौजूद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उन्हें गले लगा कर आशीर्वाद दिया और उनकी मां श्रीमती निर्दोष देवी ने अपने लाल का मस्तक चूम कर आशीष दिया। प्रवीण कुमार ने भी अपने माता-पिता के चरण स्पर्श किए।