आईटीएस डेंटल कॉलेज फ्रेशर पार्टी : अजय खन्ना को मिस्टर आहाना को मिस फ्रेशर का मिला खिताब
ग्रेटर नोएडा : आई.टीएस डेंटल काॅलेज,में BDS के नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत में बीडीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बी0डी0एस0 द्वितीय वर्ष के छात्रों ने बी0डी0एस0 प्रथम वर्ष के सभी छात्रों के स्वागत में संस्थान के मुख्य द्वार को रंगोली से सजाते हुए सभी नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत चंदन के टीके व फूल के गुलदस्तों के साथ किया।
छात्र-छात्राओं द्वारा संस्थान के विवेकानंद हाॅल में हैलोवीन पार्टी के परिधान में आये नवप्रवेशित छात्रों के लिए रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया।आयोजन स्थल को पूरी तरह से खूब सजाया गया। संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं के बीच नाच, गायन, मिमिक्रि, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से बी0डी0एस0 प्रथम वर्ष व बी0डी0एस0 द्वितीय वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाच गायन और नुक्कड नाटक से समारोह में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया।