नोएडा सेक्टर – 62 में होगा श्री रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन

नोएडा : श्रीराम मित्र मंडल , नोएडा रामलीला समिति के द्वारा आयोजन स्थल रामलीला मैदान , सी- ब्लॉक सेक्टर -62, पर समिति के पदाधिकारियों के साथ संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया । समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने पूरे महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान मे वीरवार, 21 सितंबर से रविवार 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं 7 बजे से श्री रामलीला मंचन होगा । रविवार 24 सितंबर को दोपहर 2 बजे सेक्टर 20 स्तिथ श्री हनुमान मंदिर से श्री राम बारात शोभा यात्रा का आयोजनहोगा जो डीएम चौराहा, सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज , हरौला, सेक्टर-9, 10,11,12,22 55,57 तिराहा , लेबर चौक होते हुए लीला स्थल तक पहुंचेगी ।

लीला स्थल पर राजा जनक राम बारात का आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत करेंगे । शनिवार , दिनांक 30 सितंबर को सायं 5 बजे श्री विजयदशमी महोत्सव रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाथ केपुतलो के दहन के साथ धूम- धाम से मनाया जाएगा। रविवार 1 अक्टूबर को श्रीराम राज्याभिषेक एवं भरत मिलाप केसाथ श्री रामलीला महोत्सव 2017 का समापन होगा।

सुरक्षा की दृष्टि से नोएडा पुलिस के साथ -साथ प्राइवेट सुरक्षागार्ड, अग्निशमन उपकरण, तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरे, चार स्क्रीन, सहित प्राथमिक उपचार के लिये फेलिक्सहॉस्पिटल के चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, ब्लड प्रेशर एवं शुगर जाँच की व्यवस्था रहेगी । दर्शकों के बैठने के लिएएक हजार सोफे और तीन हजार कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी ।

श्री रामलीला मंचन के साथ-साथ मेले व झूलों कीव्यवस्था भी रहेगी । खाने पीने के लिए सीता-राम बाजार एवं दिल्ली के मशहूर चाट पकोड़ो की दुकानें भी सुसज्जित होंगी ।

30 सितंबर को 80 फुट के रावण, 75 फुट के कुम्भकरण व 70 फुट के मेघनाथ कर पुतलों का दहन होगा । महोसत्व मे केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेश शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, विधायक पंकज सिंह,संसद आलोक संजर, सांसद सतीश गौतम, संसद सुरेंद्र सिंह नागर, एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी, पूर्व मंत्री अशोक प्रधान, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व मंत्री मदन चौहान, पूर्व विधायक विमला बाथम, नोएडा प्राधिकरण,जिलाप्रशासन एवं जिला पुलिस के अधिकारी अतिथि के रूप मे सम्मिलित होंगे । प्रेस वार्ता मे संस्थापक अध्यक्ष बी0पी0अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, सतनारायण गोयल, मनोज शर्मा, डॉ0 एस0के0त्यागी, मुकेश गोयल, मुकेश गुप्ता, रविन्द्र चौधरी, तरुण राज, आत्माराम अग्रवाल, मुकेश सिंघल, राजेन्द्र भाटी,चक्रपाणि गोयल, संजय शर्मा, उमानंदन कौशिक, चंद्रप्रकाश गौड़, तिलक राज मित्तल, बलराज गोयल, जे0एम0गुप्ता, अरविंद मित्तल, प्रशांत झा, ओमवीर शर्मा, गौरव मेहरोत्रा, पवन गोयल, रामरूप गोयल, ओ0पी0 गोयल, मुकेशअग्रवाल, अजीत चाहर, अजय गुप्ता , मुकेश गर्ग, बालेश मित्तल, राजन श्रीवास्तव, श्रीकांत बंसल, गजेंद्र बंसल,यशवीर त्यागी, जे0पी0 मंडल, राकेश गुप्ता, एस0एम0 सिंह, आर0 के उप्रेती, प्रकाश ठाकुर, धीरज कुमार, राकेशसोनी, सी0एम0झा, विजय भारद्वाज, राजीव मित्तल,ऋषिपाल अवाना, अर्जुन प्रजापति, सहित श्री रामलीलामहोत्सव 2017 आयोजन समिति के कई सदस्य उपस्तिथ रहे ।

यह भी देखे:-

टिक टॉक का भारतीय विकल्प है चिंगारी ऐप
चेतावनी: डब्ल्यूएचओ चीफ बोले- महामारी अभी गई नहीं, यह तब ही खत्म होगी जब दुनिया चाहेगी
पुलिस गश्त होगी मजबूत, हीरो मोटोकाॅर्प ने नोएडा पुलिस को दिए नए दुपहिया वाहन
प्रदूषण के खिलाफ जंग: 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' फिर से शुरू
जम्मू-कश्मीर: राजोरी में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ मे एक आतंकी किया ढेर, सेना का अफ़सर शहीद
ग्रेटर नोएडा : जलाधिकार फाउंडेशन ने जल वन्दन कार्यक्रम किया आयोजित ,
प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन,उचित कार्यवाही की माँग
स्मार्ट होगी क्लास तो स्मार्ट होंगे छात्र, प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में होगा बड़ा बदलाव, डिजिटल कंटे...
पंजाब कांग्रेस में सुलह की कोशिश, सीएम चरणजीत चन्नी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू; जानें- अब क्या होगा
लोगों को सम्मानित किया
Petrol और Diesel के दाम एक बार फिर बढ़े, नई ऊंचाई पर पहुंचे
बसपा प्रत्याशी ने लगाया अभद्रता करने का आरोप, पुलिस ने दो लोगो को लिया हिरासत में 
Coronavirus Updates: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 42,909 नए मामले
आईआईटीजीएनएल में साउथ कोरियाई कंपनी ने किया 500 करोड़ निवेश की जताई इच्छा
विभिन्न जगहों से सात वाहन चोरी
नवबर्ष के उपलक्ष्य में ब्रम्हचारी कुटी में हुआ सुंदरकांड का पाठ