दिल्ली में आयोजित रोलर स्केटिंग में ग्रेनो के बच्चों का शानदार प्रदर्शन
पूर्वी दिल्ली : विवेक विहार स्थित यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 5 सितंबर रविवार को पूर्वी दिल्ली रोलर स्केटिंग द्वारा एक दिवसीय स्केटिंग रिंक में चैंपियनशिप आयोजित हुई। चैंपियनशिप में दिल्ली एनसीआर से लगभग 100 खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व स्केटिंग कोच आकाश रावल ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में हमारे जिले के 4 खिलाडियों ने भाग लिया था चारों बच्चो ने अपना अच्छा प्रर्दशन करते हुए मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली पुलिस के एसीपी मधुकर राकेश उपस्थित रहे। और जीतने वाले बच्चों को मेडल पहना कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया
शिक्षक दिवस के अवसर पर एसीपी मधुकर राकेश ने अध्यक्ष आकाश रावल को सम्मान पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया
एसीपी मधुकर राकेश ने कहा कि छोटे-छोटे शहरों से लेकर गांव-देहात तक खेल प्रतिभाओं की भरमार है, लेकिन जरूरत है इन्हें तलाश कर तराशने की। साथ ही यदि इन्हें साधन-सुविधाएं मिले तो कहने ही क्या। इस प्रकार की चैंपियनशिप में खिलाड़ियों में लगन बढ़ती है और खेल के प्रति मनोबल बढ़ता है।
1) अक्षिता मोहन
गोल्ड मेडल
जीसस मेरी स्कूल
क्वाड स्केट
2) पुलकित परासर
ब्रॉन्ज मेडल
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो
क्वाड स्केट
3) ऋषिश सिंह
गोल्ड मैडल
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो
इनलाइन स्केट
4) अनुज रावल
गोल्ड मैडल
एस्टर पब्लिक स्कूल
(क्वाड स्केट)
सिल्वर मैडल
(इनलाइन स्केट)