सामाजिक संस्था ह्यूमन टच फाऊंडेशन और इन्हरव्हील क्लब ग्रेटर नोएडा ने हर्सोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस
ग्रेटर नोएडा : सामाजिक संस्था ह्यूमन टच फाऊंडेशन और इन्हरव्हील क्लब ग्रेटर नोएडा ने अध्यापक दिवस पर शिक्षक एवं छात्र छात्राओं के साथ इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया ।संस्था के साकी पुर गाँव में स्थित साक्षरता केन्द्र में बच्चों को इस दिन के महत्व के विषय में बताया गया तथा जीवन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया । श्रीमती कम्मो मेहता, कृति नरेन तथा आदर्श सिन्हा ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया । संस्था की अध्यक्षा डाॅ उपासना सिंह ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद करते हुए सभी से अपने गुरु जनों के प्रति सम्मान की भावना रखने का संदेश दिया । कार्यक्रम के अंत में जूस तथा खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया । https://www.htfngo.com/