रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने शिक्षक दिवस पर किया शिक्षिकाओं को सम्मानित
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा टीचर्स डे के शुभ अवसर पर सेक्टर 37, ग्रेटर नोएडा में एन के एस सेवा संस्थान द्वारा संचालित रोटरी आदर्श स्कूल में शिक्षा प्रदान कर रही सभी शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे 40 बच्चों को कॉपी, स्टेशनरी, बिस्किट व फ्रूटी वितरित की।*
*पूर्व अध्यक्ष विनोद कसाना ने बताया कि एन के एस सेवा संस्थान की संचालिका डॉ बृजलता शर्मा पिछले कई वर्षो से सेक्टर 37 के अंदर रह रहें गरीब बच्चों को प्राइमरी शिक्षा दें रही है। शिक्षा के प्रति इनके समर्पण व बच्चों के साथ लगाव को देखते हुए क्लब की पूर्व अध्यक्ष रो. प्रीति अग्रवाल व फर्स्ट लेडी प्रीती चौधरी द्वारा शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उनके साथ साथ अध्यापिका सुमन चौहान, शालिनी, कौशल्या, कोमल गौड़ व श्वेता शर्मा को क्लब की और से निधि गर्ग, अंजलि बंसल, सुनीता कसाना, सरिता शर्मा व रितु जैन ने सम्मानित किया।*
*क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया क्लब द्वारा कोरोना काल के बाद पुनः स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्टेशनरी भी उपलब्ध कराई गयी तथा भविष्य में स्कूल में आने वाले सभी बच्चों को भी स्टेशनरी व कॉपी उपलब्ध करा दी जायेंगी।*
*इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष स0 मनजीत सिंह,गुरचरण सिंह, एमपी सिंह, प्रवीण गर्ग, सौरभ बंसल, के. के.शर्मा,मनोज नागर, मनोज गुप्ता, विजय शर्मा, अतुल जैन,आशुतोष अग्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित रहे |*