एसडीआरवी सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल दनकौर में टीचर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
एसडीआरवी सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल दनकौर में टीचर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया
दनकौर(खालिद सैफी):एसडीआरवी सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल दनकौर में टीचर्स डे के अवसर पर संगीत कार्यक्रम हुए सभी बच्चों ने अपने अध्यापकों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं दी सभी अध्यापकों ने अपने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया इस मौके पर सभी स्कूल के अध्यापक प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों ने अंताक्षरी एवं अन्य खेल खेल कर मनोरंजन किया ।इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य गार्गी घोष ने सभी अध्यापको को टीचर्स डे की शुभकामनाएं दी। स्कूल के डायरेक्टर संदीप कुमार जैन ने सभी अध्यापक ,अध्यापिकाओ व प्रधानाचार्य को टीचर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने छात्रों को संबोधन में कहा कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है अगर आपको अपना लक्ष्य पाना है तो टीचर्स यानी गुरु का मार्गदर्शन जरूरी है। स्कूल के स्तंभश्री शशि गर्ग chartered accountant ने प्रधानाचार्य एवं समस्त अध्यापकों को टीचर्स डे पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।