UPDATE : ग्रेटर नोएडा, पुलिस ENCOUNTER में बदमाश ढेर , सिपाही घायल
ग्रेटर नोएडा : GRENO WEST इलाके में बिसरख पुलिस ने कार लूट कर भाग रहे एक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया है जबकि दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे । मृतक बदमाश की पहचान बोविन्द्र निवासी शाहपुर जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान बिसरख थाने में तैनात सुबोध नाम का सिपाही भी घायल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक ये बदमाश नोएडा सेक्टर 58 में एक कारोबारी से होंडा सिटी कार और 1.5 लाख रूपए लूटकर भागे थे। जब बिसरख पुलिस ने एसएचओ अजय शर्मा के नेतृत्व में घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाशको गोली लगी ।घायल बदमाश को छोड़कर उसके दो साथी भाग निकले । पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया जहाँ उसकी मौत हो गई । बदमाश की पहचान बोविन्द्र शाहपुर जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।