शारदा विवि पूरे साल मनाएगा मिशन शक्ति, गर्ल्स को बनाएंगे आत्मनिर्भर

शारदा विवि पूरे साल मनाएगा मिशन शक्ति, गर्ल्स को बनाएंगे आत्मनिर्भर

ग्रेटर नोएडा(खालिद सैफी):शारदा विश्वविद्यालय में यूपी सरकार की मिशन शक्ति की योजना पूरे साल चलाने का फैसला लिया गया है। इसके तहत न केवल अपने संस्थान बल्कि अन्य जगहों पर महिलाओं को अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा।

शारदा विवि की फाउंडर शारदा देवी गुप्ता की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर यूनिवर्सिटी के चांसलर पी के गुप्ता ने बताया कि इस संस्थान की नींव ही महिलाओं के स्वावलंबी बनने की सोच के आधार पर रखी गई। मेरी मां अक्सर कहा करती थी कि समाज तभी तरक्की करेगा जब आधी आबादी के पास पूरा अधिकार होगा। इसी सोच को साकार करते हुए हमने अपने यहां नियुक्तियों से लेकर बच्चों के एडमिशन तक में गर्ल्स को प्राथमिकता दी है। यूपी सरकार ने मिशन शक्ति के तहत तीसरा चरण शुरू किया है। इसको देखते हुए हमलोगों ने भी छात्राओं के दाखिले की फीस में 50 पर्सेंट तक छूट देने की व्यवस्था की है। पिछले साल 157 गर्ल्स को कुल फीस में 50 पर्सेंट की छात्रवृत्ति दी गई। आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को पढाकर हम पूरे जेनरेशन को शिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा गांवों और कस्बों में जाकर हमारे लॉ कॉलेज के बच्चे उन्हें जागरूक कर पढाई की महत्ता के साथ ही उनके अधिकारों से रूबरू करा रहे हैं। हमलोगों से फैसला लिया है कि इस वर्ष एनसीसी, एनएसएस और एक्टिविटी के जरिए छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे, ताकि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। इसके अलावा अस्पताल से लेकर विवि तक में बेहतरीन काम करने वाले कर्मचारियों को नारी शक्ति के सम्मान से नवाजा जाएगा।
इस मौके पर प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों के अलावा दूर दराज के गांवों में जाकर हमारे डॉक्टर्स महिला मरीजों का मुफत चेकअप करेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों के अलावा महिलाओं को रियायती दर पर उपचार उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही गर्भवतियों की देखभाल करने के लिए गायनी की एक्सपर्ट टीम को मैदान में उतारा जाएगा। शारदा विवि के वाइस चांसलर प्रो सिबाराम खारा ने बताया कि हमारा संसथान न केवल शिक्षा प्रदान कर रहा है बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपयोगिता साबति कर रहा है।

यह भी देखे:-

ग्रेनो के सेक्टरों व गांवों में फॉगिंग शुरू, जीपीएस से हो रही निगरानी
शारदा विश्विधालय में स्कूल ऑफ़ डेंटल साईंसेज के नवप्रवेशित छात्रों का धूम- धाम से स्वागत
बाबा साहेब के विचार हमारी प्रेरणा, दलित उत्थान के लिए संकल्पबद्ध – आकाश आनंद
खतरे की घंटी : पराली के धुएं ने बिगाड़ दी दिल्ली-एनसीआर की हवा, आज और गिरेगा स्तर
पंखे से लटककर कारोबारी ने दी जान
ज़ी सिनेमा पर 27 दिसंबर को "काटेरा" – हिम्मत और हौसले की दमदार कहानी
देश की सर्वश्रेष्ठ धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई ग्रेटर नोएडा का डिजिटल प्रसारण  आज शाम 7:15 बजे से
श्री राधिका कुटीर, डेल्टा-2: श्री भागवत महापुराण कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
प्रज्ञा आईएएस अकादमी ग्रेटर नोएडा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और महिला सशक्तिकरण पर विशेष कार्यक्रम आ...
कांग्रेसियों ने निकाला 'भाजपा गद्दी छोड़ो, पैदल मार्च
निर्मित आवासीय समितियों को कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र जारी करने को सशुल्क दो वर्ष का समय, कंपलीशन सर्टि...
क्षमावाणी महापर्व पर बिलासपुर में जैन समाज ने किया भण्डारा
नकल विहीन बोर्ड परीक्षा होगी संपन्न : डीएम बी.एन. सिंह
कासना पुलिस ने दिखाई ईमानदारी
मूसलाधार बारिश से होने वाली परेशानी से निपटने को ग्रेनो प्राधिकरण भी अलर्ट पर
DU SOL Admission 2021: डीयू ओपेन दाखिला आज से शुरू, बीए और बीकॉम कोर्सेस में प्रवेश 15 दिसंबर तक