सिद्धार्थ तुम बहुत जल्दी चले गए… सलमान खान , शॉक मे कई सितारे
40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर पर हर किसी को यकीन करने में परेशानी हो रही है। फैंस से लेकर सेलेब्रिटीज तक सभी सोशल मीडिया पर सभी ने पोस्ट के जरिए शोक जाहिर किया है। कोई उनसे जुड़ी कोई खास याद शेयर कर रहा है तो कोई हैरान है… हाल ही में अभिनेता सलमान खान ने भी सिद्धार्थ के निधन की खबर पाने के बाद सोशल एकाउंट पर पोस्ट किया है। सलमान भी हैरान हैं कि सिद्धार्थ इतनी जल्दी चले गए।
सलमान खान ने किया ट्वीट
सलमान खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। अपने पोस्ट में सलमान ने परिवार के लिए संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि सिद्धार्थ सभी को बहुत आएंगे। जिसमें उन्होंने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ लिखा- ‘बहुत जल्दी चले गए सिद्धार्थ… तुम बहुत याद आओगे। परिवार को संवेदनाएं RIP’। यहां देखें सलमान खान द्वारा शेयर किया गया पोस्ट-
Gone too soon Siddharth.. u shall be missed. Condolences to the family .. RIP🙏
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 2, 2021