House Rent Allowance में हुआ डबल इजाफा, अब इस कैटेगरी में होगा पेमेंट
नई दिल्ली। अगर आपके घर का कोई सदस्य BSNL (Bhartiya Sanchar Nigam Limited) जैसे CPSEs (Central Public Sector Enterprises) में नौकरी करते हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है। सरकार ने उन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 10 फीसद की बढ़ोतरी के बाद अब HRA (House Rent Allowance) में इजाफे का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी मथुरा-वृन्दावन (Mathura Vrindavan Municipal Corporation) में काम करने वाले कर्मचारियों पर लागू होगी।
अब इसे CPSEs कर्मचारियों के लिए लागू किया जा रहा
ऐसा इसलिए क्योंकि केन्द्र सरकार ने मथुरा-वृन्दावन (Mathura Vrindavan Municipal Corporation) की कैटेगरी अपग्रेड की थी और अब इसे CPSEs कर्मचारियों के लिए लागू किया जा रहा है। इसमें वे कर्मचारी शामिल होंगे, जो 2007 के पे रिवीजन (Pay Revision) के आधार पर Salary पा रहे हैं।