रायन इंटरनेशनल स्कूल का संस्थापक दिवस एवं अलंकरण समारोह सम्पन्न
नोएडा एक्सटेंशन स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में संस्थापक दिवस एवं अलंकरण समारोह का विशेष आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बी.एस.एफ़ के असिस्टेंट कमाण्डेन्ट श्री प्रदीप कुमार शर्मा जी उपस्थित हुए। ज्ञातव्य हो कि यह विशेष प्रार्थना सभा स्कूल के अध्यक्ष डॉ. श्री ए. एफ़. पिंटो जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी।
वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े सभी प्रबंधक सदस्यों, अध्यापकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि लग्न और पूर्ण निष्ठा के साथ निरंतर प्रयत्न करते हुए हम सहज रूप में ही अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । मुख्य अतिथि ने जहाँ अपने संबोधन में बच्चों का मनोबल बढ़ाया, वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ई – सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित भी किया गया। साथ ही स्कूल कैबिनेट मंत्रालय में चुने गये छात्रों में विधि अग्रवाल (प्रधान) तथा शुभी गुप्ता (प्रधानमंत्री) व विभिन्न वर्गों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी एवं उन्हें प्रोत्साहित भी किया और विद्यालय के समस्त बच्चों को भी उत्साह सहित आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी।
अंत मे स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा कसुमरा ने कार्यक्रम के मुख्य व विशिष्ट अतिथियों सहित सभी का स्वागत-अभिनंन्दन किया। एव सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।