Delhi-NCR Rain Live Updates: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश , लगा भीषण जाम
Delhi-NCR Rain Waterlogging Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया है। मुनिरका में फ्लाईओवर के नीचे जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर भी जल जमाव के चलते लंबा जाम लग गया है।
बीते सप्ताह सुस्त पड़े मॉनसून ने मंगलवार से रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई और आज भी देर रात से रुक-रुक कर बरसात का सिलसिला चल रहा है। सवेरे से दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश चल रही है। साथ में हवाएं भी चल रही हैं। वहीं, बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी जमा हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया है। मुनिरका में फ्लाईओवर के नीचे जलभराव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भरा है। वाहनचालकों को काफी परेशानी हो रही है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बताया था कि अगले 24 घंटों में भी दिल्ली-एनसीआर का मौसम साफ नहीं होगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, ऐसे में मध्यम स्तर तक की बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे गर्मी से मिली राहत जारी रहेगी और अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। इसके अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी है। हालांकि, तेज बारिश के आसार नहीं हैं।
Delhi: Waterlogging reported in Munirka following rainfall today morning
India Meteorological Department (IMD) has issued orange alert for the national capital and predicted 'moderate rain/thundershowers with the possibility of heavy rain at isolated places' today pic.twitter.com/0UqBUwao7f
— ANI (@ANI) September 1, 2021