अल्फा 2 : पेडों की कटाई के लिए अध्यक्ष ने डिपार्टमेंट को लिखा पत्र
ग्रेटर नोएडा : अल्फा 2 सेक्टर मे RWA अध्यक्ष नवीन भाटी ने हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को एक पत्र लिखा है इस पत्र मे RWA ने निम्न माँग की है :
कि हमारे सैक्टर अल्फा 2 में बालम खीरा नाम के वृक्ष बहुत बड़े और विशाल हो गए हैं महोदय उन पर एक फल लगता है वह फल लौकी के आकार का होता है महोदय पेड़ की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण यह फल हवा से या आंधी तूफान में टूट कर जब नीचे गिरता है और वृक्ष के नीचे उस समय कोई भी व्यक्ति या किसी की गाड़ी या कोई जानवर अगर वृक्ष के नीचे हो तो यह फल इतना भारी है की इन सभी को डैमेज करता है और भारी नुकसान पहुंचाता है महोदय इन सभी वृक्षों की लंबाई और यह फल इतना भारी होता है कि यह किसी को ऊपर गिर जाए तो यह किसी की जान भी ले सकता है महोदय यह घटना किसी और व्यक्ति या परिवार के साथ ना हो जाए इसलिए इन पेड़ों की छटाई की व्यवस्था जल्द से जल्द कराने की कृपया करें l
महोदय वैसे तो हमारी इस विषय पर चर्चा आपके प्राधिकरण के अधिकारी श्री वैभव नागर जी से हो गई है और उन्होंने हमें चर्चा में अवगत कराया है की हमने प्रभागीय वन अधिकारी को 18 अगस्त को कार्यालय को पत्र जारी कर दिया है हमारी DFO साहब से विनती है के प्राधिकरण को noc जल्द दे जिस से कार्य सम्पन हो सके फिर भी हमारा आपसे निवेदन है कि इस बालम खीरा के अलावा जो भी वृक्ष घने लंबे वह भारी हो गए हैं या नीचे की तरफ झुक गए हैं कृपया ऐसे सभी वृक्षों की छटाई कराने की कृपया करें और सेक्टर के सभी निवासियों की मदद करें l
धन्यवाद
नवीन भाटी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेक्टर अल्फा 2 ग्रेटर नोएडा