देहदान अंगदान समिति की जानकी बल्लभ नाम से नई शाखा कासना में गठित
देहदान अंगदान समिति की जानकी बल्लभ नाम से नई शाखा कासना में गठित
बिलासपुर(खालिद सैफी):भारत विकास परिषद की देहदान अंगदान समिति के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में कासना स्थित विनय बिंदल के निवास पर बैठक आयोजित की गई । सर्वसम्मति से कासना में जानकी वल्लभ नाम से नई शाखा का गठन किया गया । इसके साथ सर्व सम्मति से ओ.पी. शर्मा को अध्यक्ष, प्रवीण चपराना उपाध्यक्ष, अमन सराफ सचिव, गौरव पाल उपसचिव, आकाश गर्ग को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।महिला संयोजिका ज्योति राउत व संरक्षक अनिल तायल को चुना गया । बैठक में भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सतीश गर्ग, गौतमबुद्ध नगर के ज़िलाध्यक्ष अजय गुप्ता, बुलन्दशहर के ज़िला संयोजक वी.एस. सक्सेना, अमीरचंद इंटर कॉलेज के प्राचार्य डा. अशोक, रतन ग्लोबल के सतपाल, डा. संजय भाटी, ब्रजेश सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।