दलित युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो दबंग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के कासना में दूध की डेयरी चलाने वाले एक दलित व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने दो दबंगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उनके पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया है।
कासना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले कस्बा कासना में रहने वाले पवन नामक डेयरी संचालक पर प्रवीण नागर तथा पंकज नागर नामक दो लोगों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन का विवाद था। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इस बीच पुलिस ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को बीती रात चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।