आईसीएसई के परिणाम घोषित : ग्रेनो के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया
ग्रेटर नोएडा। आईसीएसई दसवीं व आईएससी 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दिया गया है, ग्रेटर नोएडा में सेन्ट जोसेफ स्कूल एक मात्र विद्यालय है, परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू कुम्बमुटिल ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दिया है। सत्र 2016-17 में स्कूल से कक्षा 10वीं में 207 विद्यार्थी जिसमें 126 बालक व 81 बालिकाएं शामिल थी। कक्षा 12वीं में 118 विद्यार्थियों में 61 बालक व 57 बालिकाएं शामिल थी। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों में विषयवार विज्ञान वर्ग में 74, वाणिज्य वर्ग में 33 तथा कला(ह्यूमेनिटी) वर्ग में 11 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा। दसवीं में मधुर सक्सेना 95.60 प्रतिशत अंक के साथ ओवर ऑल प्रथम स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर अंशू सोम जिन्हें 93.60 प्रतिशत अंक मिला, सिमरन गुप्ता 92.80 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे, चौथे स्थान पर नीरज शर्मा 92.20 अंक और आकाश ठाकुर 92 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे। 90 प्रतिशत से ऊपर 15 विद्यार्थी, 80 प्रतिशत के ऊपर 43 विद्यार्थी, 60 से 79 प्रतिशत अंक के ऊपर 111 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण किया।।
ग्रेटर नोएडा में सेन्ट जोसेफ स्कूल एक मात्र विद्यालय है, जिसमें बारहवीं के विज्ञान वर्ग में शुभम मित्तल 97.75 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, सक्षम अरोड़ा 95.75 अंक के साथ द्वितीय, कविश राणा 95.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर,समीर पुरी 95.25 अंक के साथ चौथे स्थान पर और विधि भाटी 95 प्रतिश अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही। वाणिज्य वर्ग में प्रिया यादव 94 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, गौरव सिंह ठाकुर 86.75 अंक के साथ द्वितीय, आदित्य कुमार और विमल शर्मा 85.25 अंक के साथ तृतीय, आशीष चौहान 83.5 अंक के साथ चतुर्थ और रिवांगी राजपूत 83 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही। कला वर्ग (ह्यूमेनिटीज) में सुरभी चौधरी 87.75 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, सलोनी सिन्हा 87.5 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, यशस्वी राघव 87.25 तृतीय, अंजली रावत 87 अंक के साथ चतुर्थ और अनुभव अहुवालिया 76.25 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही।
ग्रेटर नोएडा,। आईसीएसई दसवीं व आईएससी 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दिया गया है, ग्रेटर नोएडा में सेन्ट जोसेफ स्कूल एक मात्र विद्यालय है, परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू कुम्बमुटिल ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दिया है। सत्र 2016-17 में स्कूल से कक्षा 10वीं में 207 विद्यार्थी जिसमें 126 बालक व 81 बालिकाएं शामिल थी। कक्षा 12वीं में 118 विद्यार्थियों में 61 बालक व 57 बालिकाएं शामिल थी। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों में विषयवार विज्ञान वर्ग में 74, वाणिज्य वर्ग में 33 तथा कला(ह्यूमेनिटी) वर्ग में 11 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा। दसवीं में मधुर सक्सेना 95.60 प्रतिशत अंक के साथ ओवर ऑल प्रथम स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर अंशू सोम जिन्हें 93.60 प्रतिशत अंक मिला, सिमरन गुप्ता 92.80 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे, चौथे स्थान पर नीरज शर्मा 92.20 अंक और आकाश ठाकुर 92 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे। 90 प्रतिशत से ऊपर 15 विद्यार्थी, 80 प्रतिशत के ऊपर 43 विद्यार्थी, 60 से 79 प्रतिशत अंक के ऊपर 111 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण किया।।
ग्रेटर नोएडा में सेन्ट जोसेफ स्कूल एक मात्र विद्यालय है, जिसमें बारहवीं के विज्ञान वर्ग में शुभम मित्तल 97.75 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, सक्षम अरोड़ा 95.75 अंक के साथ द्वितीय, कविश राणा 95.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर,समीर पुरी 95.25 अंक के साथ चौथे स्थान पर और विधि भाटी 95 प्रतिश अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही। वाणिज्य वर्ग में प्रिया यादव 94 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, गौरव सिंह ठाकुर 86.75 अंक के साथ द्वितीय, आदित्य कुमार और विमल शर्मा 85.25 अंक के साथ तृतीय, आशीष चौहान 83.5 अंक के साथ चतुर्थ और रिवांगी राजपूत 83 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही। कला वर्ग (ह्यूमेनिटीज) में सुरभी चौधरी 87.75 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, सलोनी सिन्हा 87.5 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, यशस्वी राघव 87.25 तृतीय, अंजली रावत 87 अंक के साथ चतुर्थ और अनुभव अहुवालिया 76.25 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही।