विधायक के निर्देश पर प्राधिकरण अधिकारियों का चार गांवो में दौरा
विधायक के निर्देश पर प्राधिकरण अधिकारियों का चार गाँव में दौरा
बिलासपुर(खालिद सैफी): जेवर विधानसभा के अंतर्गत व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दाऊदपुर, बुलंदखेड़ा, झालड़ा व दलेलगढ़ गांव की मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के आदेश पर गौरव नागर दाऊदपुर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एस. एम एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के डीजीएम सलील यादव, परियोजना विभाग से ए ए जैदी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ उमेश चंद्रा, टेक्निकल सुपरवाइजर प्रशांत कुमार, इलेक्ट्रिकल विभाग के मैनेजर सुरेंद्र सिंह, एस आई नीरज सिंह एवं सतीश अधाना एनजीओ टीम से फील्ड कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार शर्मा, प्रमोद, अंकित, अजीत, रोहित, एवं अन्य सुपरवाइजर द्वारा गांव की नाली, आरसीसी सड़क, बिजली, सफाई, श्मशान घाट व तालाबों का सुंदरीकरण मरम्मत आदि समस्याओं का अवलोकन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।