मंगलमय संस्थान द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान ‘‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’’
मंगलमय संस्थान के द्वारा ‘‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’’ जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्थान की ओर से चेयरमैन अतुल मंगल व वाइस चेयरमैन आयुष मंगल के निर्देषानुसार ‘‘शहीद भगत सिंह इन्टर काॅलिज, सूरजपूर’’ में बेटियों को षिक्षित करने के लिये बढ़ावा दिया। मंगलमय संस्थान के निदेशक डा0 यशपाल सिंह ने कहा कि ये अभियान बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिये एक जरूरी कदम है। इस कार्यक्रम में डा0 रीतिका सैनी व प्रवक्ता ललिता वर्मा ने विद्यालय की छात्राओं के साथ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की और इस कार्यक्रम में मिस माला यादव, कु0 ज्योति, कु0 दीपिका व डा0 ईष्वर सिंह ने महत्वपूण सहयोग प्रदान किया। विद्यालय की समस्त छात्रा ने संस्थान के इस प्रयास को सराहा नारी उत्थान में उनके योगदान की प्रशंसा की।