जी. डी. गोयंका में हुआ छात्रों का आन लाइन पदालंकरण समारोह
ग्रेटर नोएडा: स्वर्ण नगरी स्थित जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में छात्रों का पदालंकरण समारोह का आन लाइन भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अभिषेक पाण्डेय जी सीनियर मैनेजर टाइम्स ऑफ इण्डिया ग्रुप (TOI) रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से की गई तदुपरान्त विद्यालय के छात्रों ने अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों का मनमोह लिया। तालियों की गूँज ने जूम को गुंजायमान कर दिया। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या के द्वारा कौंसिल मेम्बर के छात्रों का पदालंकरण किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने ओजस्वी भाषण में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम की भूरि – भूरि प्रशंसा की तथा छात्रों को कामयाबी हासिल करने के लिए अनेक सुझाव दिए एवं पदालंकृत छात्रों को कर्तव्यों व पदभार को निर्वाहन करने का भी सुझाव दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ0 रेणू सहगल के द्वारा पदालंकृत सदन के पदाधिकारी व कौंसिल मेम्बर को पद के औचित्य व गरिमा का ध्यान दिलाते हुए शुचारु रुप से कार्य करने की शपथ दिलाई गई तथा पद प्रतिष्ठित छात्रों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ दीं।