School Reopening: UP, DELHI में एक सितंबर से स्कूलों में शुरू होंगी नई कक्षाएं, जानें- क्या हैं नियम और प्रोटोकॉल
नई दिल्ली, एजेंसियां। कोरोना महामारी के चलते देश के अधिकतर राज्यों में पिछले कई महीनों से स्कूल और कॉलेज बंद चल रहे थे। कोरोना महामारी के चलते बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा असर पड़ा है। कोरोना के चलते सभी बच्चों की आनलाइन कक्षाएं चल रहीं थीं। अब कोरोना के मामलों में कमी देखते हुए राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर स्कूल खोले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक सितंबर से यूपी, दिल्ली में नई कक्षाएं शुरू किए जाने का आदेश जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर से कक्षा-1 से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए खुलेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 16 अगस्त को ही खोल दिए गए थे। 24 अगस्त से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्कूल खोले जाने के निर्देश दे दिए गए थे। वहीं, अब उत्तर प्रदेश में एक सितंबर से अब कक्षा-1 से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने का आदेश है।
दिल्ली में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए खोले जाएंगे स्कूल
देश की राजधानी दिल्ली में एक सितंबर से स्कूल-कालेज और कोचिंग संस्थान खुल जाएंगे, सभी स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। हालांकि, पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आठ सितंबर से छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोले जा सकते हैं। स्कूल खोले जाने की जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभिभावकों की मंजूरी के बिना बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। स्कूलों में शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन होगा और इसके लिए एसओपी जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की मंजूरी के बिना बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। स्कूलों में शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन होगा और इसके लिए एसओपी जारी की जाएगी।
स्कूल खुलने की कहां क्या है स्थिति
राज्य- कक्षा- आरंभ दिनांक
कर्नाटक- नौवीं से बारहवीं- 23 अगस्त
राजस्थान- नौवीं से बारहवीं – एक सिंतबर
तमिलनाडु- नौवीं से बारहवीं- एक सितंबर
ओडिशा- नौवीं से बारहवीं- 16 अगस्त
हिमाचल प्रदेश- दसवीं से बारहवीं- दो अगस्त
उत्तराखंड- नौवीं से बारहवीं- दो अगस्त
महाराष्ट्र- आठवीं से बारहवीं- 15 जुलाई
गुजरात- नौवीं से बारहवीं- 26 जुलाई