जी.एल. बजाज संस्थान में औद्योगिक स्वचालन प्रयोगशाला का उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क स्थित जी.एल. बजाज कॉलेज के इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में औद्योगिक स्वचालन प्रयोगशाला का उद्घाटन मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के कुलपति प्रो। निवास सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जी.एल. बजाज कॉलेज के वाइस चैयरमैन पंकज अग्रवाल, संस्थान के निदेशक प्रो। राजीव अग्रवाल, विभागाध्यक्ष , विभिन विभागों के विभागाध्यक्ष शिक्षक और छात्र मौजूद रहे। पंकज अग्रवाल ने स्वचालन की उपयोगिता तथा वर्तमान में इसकी आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य अतिथि निवास सिंह ने छात्रों को स्वचालन की बारीकियों से अवगत कराया तथा उन्हें औद्योगिक स्वचालन में हासिल करने के लिए प्रेरित किया।